छपरा ग्रामीण (सारण) :
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट : के. के. सिंह सेंगर/अखिलेश्वर पांडेय
छपरा ग्रामीण (सारण) : बाबा साहब के नाम से विख्यात भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की 129वीं जयन्ती पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह “सिग्रीवाल” ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया।
उन्होने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि वे कुशल राजनीतिज्ञ, भारतीय विधिवेता, कुशल अर्थशास्त्री और समाज सुधारक, भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए गए अपने संदेश में कहा कि महान आत्मा अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यकर्ता, हर गरीब बस्ती में “मेरी बस्ती कोरोना मुक्त बस्ती’ का संकल्प दिलाएं तथा उत्तम स्वास्थ्य के प्रति अच्छी आदतों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
उन्होंने कहा कि उनकी जयंती पर वर्तमान समय में यह प्रेरणा लेने की जरूरत है। सभी अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना मुक्त रहें। यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जरुरी है।
उन्होंने जोर देकर कहा है कि सभीके सहयोग से “कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।”
इस मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व भाजपा के वरीय नेता उमेश तिवारी ने भी उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।