एकमा (सारण) ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव
सिवान जिले के कोरोना संक्रमित पंजवार गांव से एकमा प्रखंड के रसूलपुर और बेनौत गांव का कनेक्शन जुड़े होने की खबर गलत पायी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. अमित कुमार व डॉ. शाहिद अली भी रसूलपुर थानाध्यक्ष राम सेवक राउत के साथ गांवों में सूचना पाकर गए थे. इन परिवारों ने सिवान के पंजवार गांव में जाने अथवा किसी भी तरह के कन्नेक्शन से इंनकार किया है.
बताया जाता है कि बलिया पंचायत के बेनौत गांव के एक व्यक्ति के तीन-चार दिन पहले सिवान के पंजवार गांव से आने की जांच की गई, जिससे गलत पाया गया. बताया जाता है कि मुखिया त्रिभुवन चौधरी ने संदेह पर इन परिवारों को गांव से बाहर आइसोलेशन सेंटर में रखने की गुहार प्रशासन से लगाई थी. फिलहाल यह परिवार चिकित्सक के परामर्श के अनुसार अपने घरों में सुरक्षित रूप से रहता है.
उधर रसूलपुर बाजार और गांव में भी एक परिवार का कोरोना संक्रमित पंजवार गांव से कन्नेक्शन जुड़ा बताया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि रसूलपुर का एक परिवार भी कोरोना संक्रमित गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था. हालांकि जांच में गलत पाया गया. पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तथ्यों पर आधारित सही जानकारी देने की सलाह ग्रामीणों को दी है.
संक्रमित गांव से रसूलपुर और बेनौत गांव के तार जुडने की गलत सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लेकिन पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रियता से जांच पड़ताल कर तत्काल इस अफवाह पर विराम लगा दिया गया.
उधर देवपुरा मठिया गांव के ग्रामीण चिकित्सक का निजी चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान हृदय गति रूकने से हुई मौत को कुछ लोगों ने बेवजह तूल दे दिया. एकमा सीएचसी के डॉ.अमित कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के डोहर गांव में पहुंचने पर स्वास्थ्य परीक्षण में सब कुछ सामान्य पाया गया। लेकिन घर में ही आइसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है.