Fri. Jul 18th, 2025

सारण : घोरहट पंचायत के गांवों में हुआ मास्क, साबुन व सेनीटाईजर का वितरण 

छपरा ग्रामीण (सारण) : :–

ब्यूरो प्रमुख – सीनियर जर्नलिस्ट चंद्र प्रकाश राज

रिपोर्ट : कमल सिंह सेंगर/वीरेश सिंह,

मांझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी के प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए समर्थकों के साथ रविवार को विभिन्न गांवों में मास्क, मेडिकेटेड साबुन एवं सेनीटाईजर का वितरण किया गया।

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि द्वारा घोरहट, घोरहट मठिया, गैरतपुर, सलेमपुर, डुमाईगढ आदि गांवों में आम नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान उक्त सामग्रियों का वितरण किया गया।

श्री मिश्र ने कहा कि पंचायत के लोगों को हर समय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं तैयार हूं।

इस मौके पर आरपी सिंह, उप मुखिया राजेश चौधरी, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, राज बलम यादव, सेविका माधुरी कुमारी, सुषमा देवी, श्वेता पांडेय, मनोरमा देवी, संध्या देवी, मंजू कुमारी, विकास मित्र शांति कुमारी आदि शामिल रहे।

Related Post

You Missed