बेगूसराय ::–
रामकुमार ::–
12 अप्रैल 2020 रविवार
बिहार प्रदेश छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रवि कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में पूरा विश्व किसी ना किसी रूप से प्रभावित हैं।
इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए माननीय नगर विधायक अमिता भूषण जी ने जो कदम बेगूसराय जिले वासियों के लिए उठाया है. जरूरतमंद लोगों के लिए जो उन्होंने साहस भरी है। वह वाकई काबिले तारीफ है। उनका प्रयास है कि वह हर 1 जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन के समान तथा दिहाड़ी मजदूर करने वालों के बीच पका हुआ भोजन की समुचित व्यवस्था कर हर दिन उन जरूरतमंद लोगों के बीच राहत समान का वितरण किया जा रहा है।
रवि कुमार ने कहा कि माननीय नगर विधायक अमिता भूषण जी का यह संकल्प लगता है कि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए, कोई व्यक्ति निराश, हताश, उदास इस वैश्विक महामारी में ना हो। तथा उन्होंने सभी कांग्रेस के सिपाहियों को मजबूती से इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सोशलिस्ट डिस्टेंसिंग तथा आम लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल युक्त साबुन सभी कांग्रेस के सिपाहियों को उपलब्ध करवाया।
उनसे एक एक व्यक्ति एक एक जनमानस तक यह सभी सामग्री को पहुंचाने के लिए आवाहन किया। श्री कुमार ने कहा कि वाकई ईश्वर का दूसरे रूप के तौर पर माननीय नगर विधायक बेगूसराय आम जनमानस के लिए आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
रवि कुमार ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विषम परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बगैर आम लोगों के बीच राहत सामग्री तथा कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग और घर में ही रहने का अनुरोध भी कर रहे हैं।
इस मुहिम में कुमार रत्नेश टुल्लू, आलोक आनंद जी, डॉ कन्हैया जी, सज्जन यादव जी, सोनू कश्यप जी, चंदन जी, अमित जी, राधे जी तथा आप सभी वीर कांग्रेस सिपाहियों को सलाम करते हुए उन्होंने धन्यवाद और बधाई का पात्र बताया।