सारण –
चन्द्र प्रकाश राज / के के सेंगर / वीरेंद्र यादव
एकमा (सारण)
मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट पंचायत के डुमाईगढ़ गांव में अपनी रिश्तेदारी से आए एक कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सूचना से शनिवार को इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर पहुंची मांझी थाने की पुलिस की निगरानी में उक्त संदिग्ध को स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती सीवान जिले के टाड़ी बाजार व आसपास के गांवों में बतौर ग्रामीण चिकित्सक का काम करने वाले वाला संदिग्ध बिहार का वुहान बन रहे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के कोरोना पीड़ितों का इलाज करने भी जाया करता था।
उल्लेखनीय है कि कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती देख कर उक्त स्थान को शासन-प्रशासन द्वारा हॉट स्पॉट घोषित कर सिवान जिले की सीमा सील कर दिया गया है।
इसके बाद संदिग्ध अपने डुमाईगढ़ गांव आकर रह रहा था।आसपास के ग्रामीणों द्वारा उसके गांव आने व संदिग्ध मरीज की आशंका की सूचना से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस द्वारा कड़ी निगरानी में के बीच उसे सदर अस्पताल छपरा भेजा गया।
उधर सिवान जिले की सीमा सील किये जाने के बाद भी लोग चोरी-छिपे वैकल्पिक रास्तों से मांझी प्रखंड के कुछ गांवों में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच रहे हैं।
वहीं ताजपुर-सिसवन सड़क पर स्थित जई छपरा के निकट पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया है। इसके आसपास सारण जिले की मांझी व सिवान जिले की सिसवन पुलिस की तैनाती की गई है। दिया गया है।