Fri. Jul 18th, 2025

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के साफ-सफाई, वार्डों में सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग कार्य में लाया गया तेजी

बेगूसराय ::–

10 अप्रैल 2020

शुक्रवार

बेगूसराय नगर निगम के सभी वार्डों में सेनेटाईजेशन का कार्य संबंधित वार्ड के सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त कूड़ा स्थल एवं नाला सहित अन्य स्थानों पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। संक्रमण की रोकथाम हेतु वार्ड संख्या-11 एवं 08 में फाॅगिंग कराया गया।

महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के व्यक्तिगत अनुरोध पर गुरूवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बरौनी द्वारा अपना फायर बिग्रेड वाहन नगर निगम को उपलब्ध कराया गया। जिसमें सोडियम हाईपो क्लोराईट दवा मिलाकर उप महापौर की उपस्थिति में शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों एवं मार्केट सहित नगर थाना में सेनेटाईज का कार्य कराया गया।

इसके अलावा अग्निशमन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से भी अम्बेदकर चैक से मुंगेरीगंज होते हुए जामा मस्जिद तक सेनेटाईज का कार्य संपन्न कराया गया। नगर निगम गुरूवार को डुमरी, मुसनटोल, नकटी टोला आदि में सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। जबकि शुक्रवार को सिहमा, वार्ड संख्या-18 में कराया गया।

स्वचालित स्प्रे मशीन के द्वारा मुंगेरीगंज, मुस्लिम मोहल्ला, हीरालाल चैक, टेलीफोन एक्सचेंज, जिला मुख्यालय अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, सभी आईसोलेशन सेंटर, एस0ओ0एस0, बालिका गृह रतनपुर, नवोदय विद्यालय आदि विभिन्न जगहों पर अभियान के तहत विषेष रूप से सेनेटाईजेशन कराया गया।

महापौर के निर्देश पर लोगों को लाॅकडाउन के नियम का पालन करने तथा कोरोना से बचाव की जानकारी हेतु ध्वनि-विस्तारक यंत्र से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया गया।  महापौर द्वारा शहरवासियों से अपील की गयी है कि वर्तमान में बेगूसराय जिला में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी सरकार के निदेष एवं लाॅकडाउन का अनुपालन शत-प्रतिशत करें।

उपमहापौर राजीव रंजन ने भी लोगों से अपील करते हुए  कहा कि सभी यथासंभव अपने घर में हीं रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सोशल डिस्टेंस से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करें। समय-समय पर साबुन अथवा हैण्डवास से अपना हाथ साफ करते रहें। जहां-तहां थूके नहीं। बहुत आवष्यक हो, तभी घर से बाहर निकलें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक अपने गली, मुहल्ले एवं सड़क पर नहीं निकलें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed