Fri. Apr 25th, 2025

जरुरतमंदो के राशन सम्बंधित मुद्दे पर सदर एसडीओ से मिले छपरा विधायक और विधान पार्षद

 

छपरा ::–

सीनियर जर्नलिस्ट चंद्र प्रकाश राज

विधायक डॉ सी एन गुप्ता तथा विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव सदर एसडीओ से जरुरतमंदो के राशन सम्बंधित मुद्दे पर वार्ता की.इस दौरान विधायक ने कहा कि यह दौर जीविका व जिंदगी का है। सभी को परेशानी हो रही है।बहुत लोग ऐसे है जिनको राशन की काफ़ी आवश्यकता है और राशन कार्ड से वंचित है इसलिए इसपर पहल की काफ़ी आवश्कता है ताकि उनको कुछ मदद हो सके.विधायक और विधान पार्षद ने कहा की जिनको राशन कार्ड की आवश्कता है उनका राशन कार्ड बनवाया जाए साथ ही जिनका राशन कार्ड है उनको उचित राशन मिले इस पर भी ध्यान देने की आवश्कता है. इसपर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया की बहुत जल्दी ही वंचित लोगों के लिए राशन कार्ड निर्माण की पहल होंगी और आनेवाले दिनों मे वंचितों को इसका लाभ मिले ऐसा प्रयास जारी है. इस आश्वासन पर विधायक और विधान पार्षद ने कहा की गरीबो के हक़ के मुद्दे पर प्रशासन जहाँ चाहे हमारी मदद ले सकती है.उन्होंने कहा की इसबार आनेवाले दिनों मे नये राशन कार्ड निर्माण मे पूरी सतर्कता बरते ताकि जो वास्तव मे जरुरतमंद हो उसको ही इसका लाभ मिले.

Related Post

You Missed