छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव / के के सेंगर
जिले के मांझी प्रखंड के घोरहाट पंचायत के गैरतपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों के झोपड़ीनुमा आशियाने जल कर खाक हो गए। इस दौरान लाखों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़ें, बर्तन, नकदी आदि का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर बीडीओ नीलकमल, सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा द्वारा घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के दो दमकल वाहन पहुंचवाया गया।
इसके पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, आरपी सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह समाज, जितेंद्र सिंह, मुन्ना बाबा, शिक्षक बिजेंद्र तिवारी आदि सहित ग्रामीणों द्वारा सरयु नदी में निजी पंपिंग सेट लगाकर अग्नि पर काबू करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से जबतक आग पर काबू पाया गया। तब तक आग ने दो पक्के मकान व अन्य झोपड़ियों सहित गैरतपुर गांव के अम्बिका साह समेत 10 लोगों के आशियाने को अपनी चपेट में ले लिया।
उधर घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने कहा है कि मेरे द्वारा अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद किया जायेगा।