Fri. Jul 18th, 2025

लाॅकडाउन अभियान का लिया जायजा :: नौला पंचायत के मुखिया ने किया मास्क तथा साबुन का वितरण

कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर नौला पंचायत के मुखिया ने किया मास्क तथा साबुन का वितरण

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

9 अप्रैल 2020 गुरुवार

कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने गुरूवार को नौला पंचायत के विभिन्न वार्डो मे मास्क एवं साबुन का वितरण किया ।

मुखिया ने बताया कि नौला पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह,  बारह, तेरह, चौदह तथा पन्द्रह मे घर घर पहुंच कर लोगो के बीच मास्क तथा साबुन का वितरण किया गया।

इस दौरान उन्होंने लोगो से लाक डाउन अभियान को सफल बनाने की अपील की ।साथ ही लोगो से घरों मे ही रहने की सलाह दी ।

मौके पर उप मुखिया दिलीप पासवान, मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान,  वार्ड सदस्य मंटून शर्मा, समाजसेवी प्रमोद पासवान, अमरेश कुमार, अमित दास, राजन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

सीओ ने नौला गांव मे लाॅकडाउन अभियान का लिया जायजा

वीरपुर

कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर लाकडाउन अभियान का जायजा लेने के लिए वीरपुर अंचल के सीओ नवीन कुमार चौधरी गुरूवार की दोपहर मे अचानक नौला गांव पहुंच कर जायजा लिया ।

सबसे पहले उन्होंने नौला चौक पर पहुंचे उसके बाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नौला मे पहुंच कर सोशल डिस्टेंस की जानकारी ली ।

इस दौरान सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि लाक डाउन अभियान को लेकर लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है ।पुलिस के सहयोग से लगातार विभिन्न संभावित जगहो पर छापेमारी भी किया जा रहा है ।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

मौके पर वीरपुर थाना के ए एस आई जितेंद्र कुमार , मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान ,चौकीदार मंटून पासवान ग्राम रक्षा दल के मुरारी पासवान , राम भरोस सहनी ,अमर पासवान , विश्वनाथ प्रसाद , अमित कुमार , मदन पासवान ,वार्ड सदस्य मंटून शर्मा ,अमित दास समेत वीरपुर थाना के पुलिस जवान उपस्थित थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed