Fri. Jul 18th, 2025

माले के केन्द्रीय नेता व इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आग से झुलसी वृद्ध महिला की मदद और इलाज करवाएं

गड़हनी-भोजपुर ::–

बबलू कुमार ::-

9 अप्रैल 2020  गुरुवार

भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखण्ड के काउप गांव में लगी आग के चपेट में आकर झोपड़ी भी जली और नाती को बचाने में महिला मालती देवी बुरी तरह से झुलस गई।

घटना की जानकारी मिलते ही माले के केन्द्रीय नेता व इनौस राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल मिलने पहुंचे एवं माले समर्थित मुखिया कलावती देवी आग में झुलसी महिला से मिलने पहुंची और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

आपको बताते चले कि यह गांव-पंचायत जदयू के अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र व उनके निवास-क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है लेकिन उन्होंने अभी तक आग में झुलसी महिला एवं उसको परिवार के लिए आर्थिक सहायता नहीं मिला हैं ।

घटना के बारे में आपको बताते चलें कि कल स्वर्गीय रामनाथ महतो की पत्नी मालती देवी के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई और झोपड़ी जलने लगी अंदर से 7 वर्षीय नाती की चिल्लाने की आवाज़ आई तो बदहवास हो मालती देवी बचाने के लिए दौड़ी बच्चा को तो सुरक्षित बचा ली पर खुद आग के चपेट में झुलस गईं।

घटना स्थल पर पहुँच कर मुखिया सह माले नेत्री कलावती देवी कल मिलने गई और इलाज़ भी कराया। साथ ही अंचलाधिकारी गड़हनी से मिलकर मुआवज़ा के लिए बात करके हर संभव मदद दिलाने का प्रयास कर रही है ।

मनोज मंजिल ने कहा कि नीतीश राज में ग़रीब-भूमिहीन राजनाथ महतो का इंदिरा आवास का लाभ आज तक नहीं मिला. इनका आधा घर ढह गया था और आधे में झोपड़ी और पॉलीथिन की पलानी थी। कल वह भी झोपड़ी जल कर राख हो गई. जब राजनाथ महतो जिंदा थे तो आज से 3 माह पहले मैं खुद और मुखिया , मास्टर साहेब ओमनारायण साह और माले नेता भीम पासवान मिलने गए थे। वे रुंधे गले से अपना घर दिखा रहे थे। मुखिया ने हमें बताया कि आम सभा में इंदिरा आवास की सूची में इनका पहला नाम हम दर्ज किए हैं पर ब्लॉक के भ्रष्टाचार के कारण इनका नाम पीछे कर दिया गया और यहाँ बिल्डिंग वालों सामंती -भाजपाई को दे दिया गया।

स्वर्गीय महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी और जिला विकास आयुक्त से लिखित शिकायत भी किया है और प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं जाँच में भी आए और घर देखे पर इस बेबस-ग़रीब का इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला।
मनोज मंजिल ने कहा कि इस सवाल को लेकर गड़हनी के भाकपा माले सचिव नवीन कुमार के नेतृत्त्व में कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से माले का प्रतिनिधिमण्डल भी मिला और आश्वासन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिए पर आजतक कोई कदम नहीं उठाया गया .इसी आस में राजनाथ महतो चल बसे ।

विधायक प्रभुनाथ प्रसाद इसी पंचायत के निवासी हैं पर आज तक नीतीश -भाजपा राज में इस मज़लूम का घर का सपना सपना ही रह गया। मंजिल ने कहा कि अब तो लॉकडाउन के बाद आंदोलन ही विकल्प बचा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed