भगवानपुर(बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
8 अप्रैल 2020 बुधवार
पुलिस भान से सोमवार के शाम में धक्का लगने से बुरी तरह घायल हंडालपुर निवासी 49 वर्षीय नूतन देवी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस सम्बंध में मृतका के पुत्र मनीष कुमार ने भगवानपुर थाने में कांड संख्या 69 /20 दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मनीष ने बताया है कि मेरी माँ नूतन देवी एवं मेरी 11 वर्षीय बहन ज्योति कुमारी घर से भोजन समाग्री खरीदने शाम करीब 7 बजे भगवानपुर बाजार जा रही थी। इसी क्रम में भगवानपुर पेट्रोल पम्प के समीप उलाव हवाई अड्डा से मृत बीएसएफ जवान का शव बनबारीपुर लाकर और मृतक के दाह संस्कार के बाद ,पुनः बेगुसराय लौटने के क्रम में भगवानपुर के गायत्री पेट्रोल पम्प के नजदीक अचानक दहिया निवासी ड्राइवर उमेश शर्मा तेज गति से लापरवाही से गाड़ी न .बी आर .9 ए ,1368 से पीछे से धक्का मार दिया। जिससे मेरी माँ बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसकी स्थिति नाजुक है एवं मेरी बहन ज्योति भी घायल है।
इस घटना के बाद ग्रामीण संजीब सहनी, रीकेश कुमार, रामप्रवेश महतों, शुशील कुमार, चिंटू महतों सहित अन्य लोग मेरी माँ को गाड़ी के नीचे से उठा कर प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य प्रभारी ने उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
इधर मृतक के पुत्र मनीष ने उक्त ड्राईबर उमेश शर्मा के द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने एवं मेरी मां को बुरी तरह से घायल करने के खिलाफ थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी दीपक कुमार प्राथिमिकी दर्ज करते हुए आरोपी ड्राइबर उमेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर सदर अस्पताल में भर्ती नूतन देवी का आज बुधबार को मृत्यु हो गयी और अब शव आने की प्रतीक्षा है एवं यहाँ स्थिति नाजुक है लेकिन पुलिस सतर्क है।