Fri. Jul 18th, 2025

नगर पार्षद ने 500 जरूरतमंदों को उपलब्ध करायी राहत सामग्री, पेश की मिसाल

दिघवारा (सारण) ::–

चंद्र प्रकाश राज ::–

8 अप्रैल 2020 बुधवार

लॉक डाउन की मौजूदा स्थिति में हर कोई अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर मानवीयता का उदाहरण पेश कर रहा है।जिसका जितना सामर्थ्य है वह उसके अनुसार लोगों की मदद देने में जुटा है.

इसी क्रम में नगर पंचायत के वार्ड 16 की वार्ड पार्षद सरिता देवी व उनके पति पूर्व वार्ड पार्षद संतोष यादव भी समाज के लिए मानक बने हैं.सरिता देवी ने खुद के खर्च के 500 गरीब लोगों के बीच लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सामानों का पैकेट उपलब्ध कराया है, जिसमें उसे उनके पति श्री यादव व सास रामपति देवी का भरपूर सहयोग मिला है।

सभी पैकेट में 5 किलो चावल, एक किलो दाल, नमक, एक पैकेट सोयाबीन, सरसों तेल, साबुन आदि कई जरूरत का सामान सभी गरीब लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य में वार्ड पार्षद ने 72 हजार रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। सरिता नगर पंचायत दिघवारा की ऐसी पहली महिला वार्ड पार्षद बनी है जिसने स्वयं के खर्च से आपदा की इस घड़ी में गरीबों की मदद कर मानवीयता की मिशाल पेश की है।

संतोष राय ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में गरीबों की आमदनी का आसरा छिन गया है और उनके लोगों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.इसी स्थिति को देखकर खुद के खर्च से गरीबों को सामान उपलब्ध कराया हूँ ताकि उनलोगों की परेशानी कम हो सके. सोशल डिस्टेंसेस का पालन करते हुए सामानों को बंटवाया गया है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed