Fri. Jul 18th, 2025

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियंत्रण, निगरानी एवं निरीक्षण का निर्देश दिया

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार-

07 अप्रैल 2020 मंगलवार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी के साथ प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने परिवहन भवन के पटना कार्यालय से समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियंत्रण, निगरानी एवं निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा उपभोक्ताओं को दुकानों पर निर्धारित खाद्यान्न का ससमय वितरण सुनिश्चित कराने हेतु सभी जिलाधिकारी को धावा दल गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का सभी जिलाधिकारी को दिया निर्देश।

सभी पीडीएस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने एवं बायोमेट्रिक मशीन को डिसइनफेक्ट करने का निर्देश दिया। सभी पीडीएस दुकानों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्डधारी को अप्रैल ,मई ,जून माह के खाद्यान्न वितरण हेतु समुचित कार्य योजना बनाने का दिया निर्देश।

उन्होंने मार्च माह के खाद्यान्न के वितरण तथा अप्रैल माह के खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की जिलावार स्थिति के संबंध में सभी जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपभोक्ताओं को निर्धारित मानदंड के अनुरूप खाद्यान्न के वितरण में तेजी लाने का दिया निर्देश।
आयुक्त ने ट्रांसपोर्टर की संख्या बढ़ाने तथा उसके साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश।
उन्होंने बैंकों में भीड़-भाड़ नियंत्रित करने एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने का दिया निर्देश।

इसके लिए एलडीएम से समन्वय स्थापित करने एवं सभी बैंकों के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश। उन्होंने बैंकों से पुलिस /चौकीदार /दफादार/ होमगार्ड आदि को संबद्ध करने एवं जवाबदेही तय करने का दिया निर्देश।सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने , सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने का दिया निर्देश। इसके लिए प्रत्येक सब्जी मंडी में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करने का दिया निर्देश।

उन्होंने छात्रवृत्ति की राशि लाभुकों को ससमय देने
तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति छात्रावास में आवासित छात्रों की राशि ससमय अंतरित करने का दिया निर्देश।उन्होंने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
आयुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपना भी ध्यान रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश। उन्होंने आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने तथा सभी प्रकार के सामग्री वाहन का परिचालन जारी रखने का निर्देश दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed