Fri. Jul 18th, 2025

बीएसएफ के जवान चन्दन का शव पैतृक गांव पहुँचते ही मचा कोहराम :: हजारों लोगो ने लगाये बीर चंदन अमर रहे के नारे

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव नयन ::–

06अप्रैल 2020 सोमवार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबरीपुर निवासी बीएसएफ के शहीद जवान चन्दन का शव बनबारीपुर अपने पैतृक आवास पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक चन्दन की माँ रेखा देवी अपने सामने पुत्र का शव देख कर दहार मार कर रोने लगी और अपना सूद बुध खो दी एवं बार बार बेहोश हो जाती थी। वहीं पत्नी प्रियंका अपने  पति के शव को देख कर बार बार बेहोश हो जाती और  दहार मार कर रोने लगती थी।

जैसे ही शहीद जवान का शव बनबारीपुर पहुँचा की जवान चन्दन को श्रदांजलि देने हजारों महिला एवं पुरुषों   की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते पुलिस बल को बड़ी  मशक्कत उठानी पड़ी।

डीएसपी ओम प्रकाश, एसडीओ डॉ0 निशांत कुमार,  तेघड़ा इंस्पेक्टर रामनिवास, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकान्त, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, तेयाय ओपी अध्यक्ष मनीष आंनद सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा  लोगों को समझाते एवं महाभीड़ को नियंत्रण करते देखे गए, लेकिन उन सबों के द्वारा शहीद जवान के एक झलक पाने के लिए सभी  बेताब थे। किसी तरह से हजारों लोगों ने बाड़ी बाड़ी से चन्दन को पुष्पांजलि अर्पित किया।

विदित हो की सोमबार को लाश आने की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साह द्वारा सुबह से ही  बनबारीपुर गांव में चंदन के घर के नजदीक करीब आधा किलोमीटर तक राष्ट्रिय झंडा, गेट, रोड पर पानी का छिड़काव आदि ब्यावस्था करते रहे। चंदन का शब पहुंचते ही करीब दस हजार महिलाओं एवं पुरुषों का हुजूम जमा हो गया।

उक्त मौके पर  भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, पूर्व जिला पार्षद इंदिरा देवी, कांग्रेश युवा प्रदेश महा सचिव  शिव प्रकाश गरीब दास, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साह, नन्दलाल राय, अधिवक्ता शिवदयाल,प्रमुख शत्रुधन कुमार सहित आदि लोगों ने  पहुँच कर श्रदांजलि दी।

इस संबंध में  बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर ऋषव कुमार मिश्रा ने  बताया कि चन्दन खाना खाकर निकला औऱ घूमने के क्रम में अचानक  गिर गया, फिर उसकी मौत हो गई। लेकिन चन्दन के भाई  कुंन्दन ने कहा कि अधिकारियों द्वारा कभी कुछ कभी कुछ बोला जा रहा है,जो संदेहात्मक है,चूंकि अधिकारी के अनुसार अभी  पोस्मार्टम रिपोट भी नही आया है, अतः अभी कुछ कहा नही जा सकता है। दूसरी और मृतक के परिजनों के अनुसार  शव की स्थिति देखकर हम संतुष्ट नहीं हैं।लेकिन ग्रामीणों द्वारा उसे दाह संस्कार हेतु ले जाया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed