वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
05 अप्रैल 2020 रविवार
वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में एक डेढ साल की बच्चे का मौत प्लास्टिक के डब्बे में भरें पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे घर वालों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
बच्चे की पहचान फजीलपुर निवासी योगेन्द्र साह के डेढ़ वर्षीय नाती सत्यम् कुमार के रूप में किया गया है ।पारिवारिक लोगों ने बताया कि सत्यम की मां घर में खाना बना रही थी ।सत्यम् खेलते हुए चापाकल पर चला गया ।वहां प्लास्टिक के एक डब्बा में पानी भरा था ।वहीं एक कटोरा से सत्यम् पानी को निकालने लगा होगा ।कटोरा सत्यम् के हाथ से डब्बा में छुटकर डूब गया ।जिससे सत्यम् बच्चा स्वभाव बस निकालने का प्रयास किया होगा ।इसी दौरान सत्यम् का सर पानी भरे डब्बा के भीतर और पैर उपर हो गया ।जिससे सत्यम् की मौत हो गयी ।
उस बक्त घर के अन्य लोग घर पर नहीं थे ।इसी दौरान जब सत्यम् की मां किसी दुसरे काम से घर से बाहर आई तो सत्यम को देख कर चिल्लाने लगी ।पड़ोसियों के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के यहां ले जाया गया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।