भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–
राजीव नयन ::–
5 अप्रैल 2020 रविवार
कोरोना वायरस जैसे महामारी से जहां पुरी दूनिया त्राहि-त्राहि कर रहा है। वही अपना देश भारत भी अछूता नही है लेकिन भारत मे सरकार के साथ साथ समाजसेवी, सेठ साहूकार सहित विभिन्न संघ, संगठन भी इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चला रहे हैं ।
इसी परिपेक्ष्य मे ग्राम रक्षा दल के प्रान्तीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व मे ग्राम रक्षा दल के तथा टीम प्रीमियम के सदस्यो के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर स्थित सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर सहित वार्ड संख्या 5, 6, 7, काजीरसलपुर पंचायत मे वार्ड संख्या _ 12 , तेयाय ओपी परिसर, चंदौर पंचायत के मधैपुरा तथा बनवारीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में रविवार को सैनिटाइजर स्प्रे किया गया ।
इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए जिले के सभी पंचायतो मे घर-घर जाकर सैनिटाइजर स्प्रे करने के लिए लक्ष्य रखा गया है । साथ ही हम लोग बिना वेतनमान निजी सहयोग से इस अभियान को बिहार सहित पुरे देश मे चलाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि हमारा देश इस महामारी से उबर सके ।
मौके पर ग्राम रक्षा दल के पिन्टू कुमार, शंभू कुमार, जितेंद्र पासवान, रंजीत कुमार सहित टीम इण्डिया के सदस्य उपस्थित थे।