Fri. Jul 18th, 2025

चोरी की पांच बाइकें बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

 

छपरा (सारण)

चंद्रप्रकाश राज/वीरेंद्र कुमार यादव/के. के. सेंगर

5 अप्रैल 2020 रविवार

एकमा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर हुस्सेपुर टोले रामनगर गांव में पांच अलग-अलग घरों में छापेमारी कर पांच बाईकों को बरामद किया है। इस बीच पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन होने की प्रबल संभावना व्यक्त की है।
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बरामद बाइकों से संबंधित कागजात आरोपितों द्वारा नहीं दिखाने जाने के कारण सभी वाहनों के चोरी के होने की आशंका जताई गई है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान हुस्सेपुर टोले रामनगर गांव निवासी एक आरोपित मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इस बीच मौके से चार अन्य आरोपित फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एकमा पुलिस के द्वारा प्रयास जारी है।

पुलिस के अनुसार आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 414 के तहत केस दर्ज की गई है। वहीं बरामद पांचो बाइकों को एकमा पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर रखा गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed