Sun. Jul 20th, 2025

एआईवाईएफ और एआईएसएफ की टीम ने शहर के विभिन्न मुहल्लों को किया सैनिटाइज

 

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

5 अप्रैल 2020 रविवार

आज ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भूखे, गरीबों की मदद की थी। उसी टीम के द्वारा आज शहर के विभिन्न हिस्सों को खुद से मशीन लेकर सेनिटाइज़ किया गया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोरोना जैसी भयानक वैश्विक महामारी के बाद लाक डाउन के चलते भूख से मर रहे गरीबों के बीच उनके लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की एक टीम बनाई गई थी, जो टीम लगातार वैसे लोगों को चिन्हित कर एक लिस्ट तैयार कर रहे हैं जो प्रतिदिन कमा कर उसी कमाए हुए पैसे के हिसाब से अपना पेट पालन कर रहे थे। उन तक खाने-पीने का राशन मुहैया संगठन के द्वारा भी किया जा रहा है।

उसी दौरान आज उक्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों को सेनेटाईज़ किया गया। टीम का नेतृत्व करते हुए एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा था कि इस भयंकर वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के चलते बहुत सारी समस्याएं लोगों के बीच आने लगी है। जिससे हर संभव समस्या से निपटने के लिए संगठन जगह-जगह अपनी क्षमता के हिसाब से प्रयासरत है। और उसी प्रयास में आज हम लोग यह काम कर रहे हैं।

एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हम लोग खुद से काम इसलिए कर रहे हैं के जो जिम्मेदार लोग हैं वह लोग इस काम के लिए आगे आएं। साथ ही हमारा संगठन और टीम जिला प्रशासन से अपील करती है कि वह तमाम तरह की सुविधा लोगों को मुहैया कराएं। इसके लिए अगर उनको संगठन की जरूरत पड़े तो संगठन उनकी मदद में तैयार है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed