Fri. Jul 18th, 2025

विश्वनाथ नगर के मोहल्ले वासियों के द्वारा गरीब, असहाय, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को दूसरे दिन बांटा भोजन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

 31 मार्च 2020 मंगलवार

कोरोनावायरस को लेकर  जनप्रतिनिधि और समाजसेवी  अब गरीब और असहाय लोगों के बीच  खाने की पैकेट की व्यवस्था अपने स्तर से कर रहे हैं।  इस काम में बढ़-चढ़कर  समाज से जुड़े लोग भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी सिलसिले में आज लगातार दूसरे दिन भी झुग्गी झोपड़ियों में खाने का पैकेट और पानी की बोतल बांटी गई। आज विश्वनाथ नगर स्थित चंपारण मटन हांडी होटल से सुभाष चौक, सुभाष नगर, पावर हाउस रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी, माल गोदाम के सामने मोहल्ले में और ओवर ब्रिज के नीचे बसे झुग्गी झोपड़ियों में खाने का पैकेट और पानी का बोतल बांटा गया।

इस मौके पर उपस्थित विश्वनाथ नगर मोहल्ले वासी मुकेश कुमार और मुन्ना सिंह ने कहा कि हम लोग लगातार इस मुहिम को चलाते रहेंगे। जब तक लॉक डाउन है तब तक हम लोग उन सभी झुग्गी-झोपड़ियों में जिसमें वैसे लोग रहते हैं। जो रोज कमाते और खाते हैं। उन सभी को हम खाना पहुंचाते रहेंगे।

मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह और वार्ड नंबर 30 के वार्ड कमिश्नर वीरचंद राय ने कहा कि करोना एक वैश्विक महामारी है। इस महामारी से पूरा विश्व परेशान है। हमारे देश में भी यह परेशानी का सबक बन चुका है। इस परिस्थिति में मजदूर किसान और वैसे लोग जो अपने परिवार और अपना पालन हर रोज कमा कर करते थे। उनकी स्थिति दयनीय है।

उन्होंने कहा कि हम लोग वैसे लोग जो बाहर से आ रहे हैं।उन लोगों को भी खाना और पीने का पानी देने का काम कर रहे हैं। अपने युवा वर्ग से उन लोगों ने अनुरोध किया कि आप लोग भी टोलियां बनाएं और वैसे लोग जिनको आपके मदद की अभी सबसे ज्यादा जरूरत है। उनके पास आप मदद पहुंचाएं और सरकार के द्वारा निर्देशों का पालन करें। घर में ही रहे और अत्यंत आवश्यक सामग्री की जरूरत हो तभी घर से निकले और पूरी सुरक्षा के साथ निकले।

इस मौके पर सघन कुमार, अंकित कुमार, आनंद भारद्वाज, बसंत कुमार, छोटू कुमार, ज्ञानी महतो, संजीत कुमार, शंभू जयसवाल, राहुल कुमार, सनी कुमार इत्यादि दर्जनों साथी ने भी खाना पहुंचाया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed