बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
31 मार्च 2020 मंगलवार
बेगूसराय में लॉक डाउन के बावजूद हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज दोस्त ने अपने मित्र को गोलीमार हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। जिसके बाद से इलाके में तनाव और हड़कंप मच गया है।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है। जहां दोस्त ने घर से बुलाकर दोस्त को गोली मार दी। गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी।
मृत युवक की पहचान सैदपुर निवासी मोहम्मद शमी आलम के पुत्र मोहम्मद परवेज आलम के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद परवेज आलम बहियार के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान उसके कुछ दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी वारदात को अंजाम दे कर, मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि गांव के ही दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया था और इस घटना को अंजाम दिया। परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले भी परवेज और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसे लेकर गांव में पंचायती भी की गई थी। लेकिन तब भी अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।