Fri. Jul 18th, 2025

जविप्र. द्वारा आपूर्ति की गई अनाज मवेशियों के लिए भी है नुकसान देह

 

बलिया-बेगूसराय ::-

नूर आलम ::-

30 मार्च 2020 सोमवार

कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया। जिस आदेश के तहत लोगों को घर से नहीं निकलने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत जारी किया गया है।

ऐसी परिस्थिति में गरीबों एवं दैनिक मजदूरों का हाल बुरा हो चुका है। मजदूरी नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष  भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत बांटी जा रही खाद्यान्न पर सवाल उठ रहे हैं।

डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जा रही गेहूं एवं चावल में कंकड़ पत्थर मिलने कि शिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा कि जा रहीं है। इस व्यवस्था से नाराज़ उपभोक्ता जानिपुर निवासी बबीता देवी ने बताया कि मार्च माह का खाद्यान्न उठाव जनवितरण विक्रेता सुनील शर्मा के यहां से ही उठाव कि थी। जहां उठाव के समय ही गेहूं में काफी मात्रा में कंकर पत्थर रहने की शिकायत डीलर से भी किया था। लेकिन उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा आपूर्ति की गई अनाज का वितरण ही आप लोगों के बीच दीया जा रहा है।

आपूर्ति की गई अनाज में कंकर पत्थर रहने के कारण इसका उपयोग करना काफी मुश्किल है। यहां तक की जानवर को भी यह अनाज देने पर हानिकारक है। इस बावत बलिया अंचलाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है। एवं इस तरह की शिकायतों को दूर  कर उपभोक्ता को सही और स्वच्छ अनाज मुहैया कराने  की आवश्यकता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed