बलिया/ डंडारी-बेगूसराय ::–
नूर आलम ::-
29 मार्च 2020 रविवार
बलिया एवं डंडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों के खेत में लगाए गए गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस की बजह से लाॅक डाउन की घोषणा के बाद उसकी कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं।
किसान बेंडिंग मशीन से गेहूं काटने को विवश है। लेकिन उस पर भी कालाबाजारी करने वाले दुकानदार किसानों को बख्सने को तैयार नहीं है। रविवार को बलिया स्टेशन रोड स्थित एक पार्ट्स की दुकान के समक्ष कृषि यंत्र से जुड़े सामग्रियों को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया।
कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी का विरोध कर रहे किसान परतापुर निवासी बच्चू यादव, राजीव कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि खेत में गेहूं पककर तैयार है। लेकिन रीपर वाइंडिंग मशीन का धागा का दुकानदार कालाबाजारी कर चुके हैं और मूल्य से अधिक कीमत वसूली कर रहे हैं।
किसानों ने बताया कि जो धागा 1850 रूपये में मिलता था। उसका कीमत दुकानदार 25 सौ से 3 हजार ले रहा है। किसानों की शिकायत पर अधिकारियों से बात किया। जिसके बाद अंचलाधिकारी अमृतराज बंधु पुलिस बल के साथ उक्त दुकान पर पहुंचे। जहां किसानों द्वारा किये जा रहे हंगामा को शांत कराया।
सीओ ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। अगर पुनः शिकायत आई तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।