बलिया-बेगूसराय ::-
नूर आलम ::–
29 मार्च 2020 रविवार
बलिया थाना क्षेत्र के बलिया-डंडारी पथ के पहले पुल के समीप आज रविवार की दोपहर बिजली की तार से गिरे चिंगारी के कारण लगभग 2 बीघा गेहूं की फसल में आग लगने से 4 किसानों को हुआ भारी नुकसान हुआ है।
खबरों के अनुसार नूरजमापुर निवासी ओमप्रकाश यादव के खेत में सबसे पहले बिजली की तार से चिंगारी निकलकर खेतों में गिरी, जो आग की तेज लपट बन गया और तेज पछुआ हवा के कारण उससे सटे बगल के खेत में रामचंद्र महतो का 5 कट्ठा, रामविलास महतो का 10 कट्ठा तथा प्रमोद महतो का भी कुछ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया, जहां जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
वहीं अपने खेतों में जले गेहूं की फसल को लेकर एक वृद्ध महिला ने रो-रो कर अपना हाल बुरा कर लिया। जिसे उपस्थित लोगों ने महिला को किसी तरह घर पहुंचाया।