वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
28 मार्च 2020 शनिवार
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर सरकार ने पूरे देश को लाॅकडाउन होने का आदेश जारी किया है। सरकार के आदेश का पालन एवं कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया रामाशंकर दास ने पंचायत के लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। साथ ही उन्होंने लाॅकडाउन को सफल बनाने, लोगों के बीच साफ सफाई तथा घरों में रहने की सलाह दी।
मुखिया रामाशंकर दास के इस कार्य को पंचायत के आम लोगों ने खूब सराहा किसी ने कहा कि काश हर पंचायत के मुखिया इनके जैसा ही कार्य करते।