Sun. Jul 20th, 2025

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए जनप्रतिनिधि राहत कोष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

बेगूसराय ::–

26 मार्च 2020

गुरुवार

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बिमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कई लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।  जो अच्छा संकेत है।  देश के सांसद और विधायक भी   कोरोना वायरस से बचाव  एवं सहायता के लिए  गरीबों  की मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।  इसी सिलसिले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष  अभय कुशवाहा जी को धन्यवाद दिया है।

बिहार प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अभय कुशवाहा जी ने मानवता को ध्यान मे रखकर बहुत बड़ा सकारात्मक कदम का पहल किया है। जो अपने विधायक मद की राशी से (एक करोड़ रुपया) मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बिमारी को जड़ से खत्म करने के लिए दिया है । जो बहुत अच्छी बात दर्शाता है, साथ ही जनता का दिल जीतते हुए मानवता का परिचय कराया है।

ज्ञात हो कि विगत महीनों से पूरे विश्व के नागरिक इस भयावह बिमारी से तबाह है। न जाने इस बिमारी के संपर्क में आकर कितनो की जाने जा चुकी हैं। देश में त्राहिमाम की स्थिति आ चुकी है। अमेरिका, इटली, रूस एवं चीन जैसे देशों में आपातकाल की भी घोषणा की जा चुकी हैं।

ये सभी मुसीबतों का सामना भारत देश को नहीं करना पडे इसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी राज्यो को लाकडाउन करने का आदेश दिया। ऐसी विपदा की घडी में जो लोग रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे थे सबसे बुरा हाल उन्ही के परिवारों का होने लगा है।

इसको देखतें हुए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश जी के द्वारा कई तरंह के सकारात्मक पहल किये जा रहे हैं। कोई भी व्यकित भूखा ना रह जाये इसको लेकर एक महीने का राशन और एक हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है।

इस तरह की योजनाएं इस विपदा की घडी में कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बिमारी से लडने वाला सबसे बडा हथियार है। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अभय कुशवाहा जी के द्वारा एक करोड रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। जिसको लेकर हम सभी बेगूसराय युवा जदयू के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हे धन्यवाद देते हैं साथ ही अन्य विधायक और सांसदो से मांग करते हैं कि इस विपदा की घडी में बढ चढ कर साथ दे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed