Wed. Feb 12th, 2025

ABVP द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

छतीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए 26 जवानों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगाँव नगर इकाई की ओर से भावभीणी श्रद्धांजलि प्रदान की गई। शाम के 6:30 बजे ABVP कार्यालय से नीकल कर पार्क चौक पर वीर शहीदों के नाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।

यह बहुत ही दुखद घटना हैl इस घटना में बिहार के भी 6 जवान शहीद हुए हैं। abvp इस दुखद घड़ी में उनके परिवारों के साथ है तथा केन्द्र और राज्य सरकार से भी अनुरोध करता है कि इनके परिवारों को अति सीध्र समुचित सुविधा प्रदान की जाय और ईश्वर से घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य करने मंगल की कमाना करता हैl

By admin

Related Post

You Missed