Fri. Jul 18th, 2025

लाॅकडाउन को अभी भी कुछ लोग मजाक समझ रहे हैं ! सड़कों पर चलना, मजमा लगाना, क्रिकेट खेलना नियति बनी

भगवानपुर-बेगूसराय ::–

राजीव नयन ::–

25 मार्च 2020 बुधवार

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र मे लाॅकडाउन को अभी भी कुछ लोग मजाक समझ रहे हैं। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के नाम अपने संबोधन मे जनता के जीवन-सुरक्षा के लिए जनता से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कोरोना वायरस रूपी गम्भीर महामारी से बचने के लिए देश मे 21 दिनो का लाॅकडाउन की घोषणा की तथा इसमे जनता से सहयोग की अपील की।

कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में कैद होकर रहना रह गया है।  इसका पालन कराई से करना अति आवश्यक है।  नहीं तो यह महामारी किसी को नहीं छोड़ने वाला।  जनता के सूझबूझ तथा आत्म संयम ही बचाव का एक मात्र माध्यम रह गया है। लेकिन प्रशासन तथा सरकार के लाख प्रयास के बावजूद लोग लाॅकडाउन मे रहना पसंद नही कर रहे हैं।

इसमे कुछ लोगो को लगता है, कि इसमे मेरी भलाई नही वरण सरकार को लाभ होने वाला है । बुधवार को भी वही हाल सुबह से रहा, लोग सड़क पर आ गए, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस आई और अतरूआ चौक पर टहल रहे लफंगो को खदेड़ा । कुछ देर के लिए तो लगा, कि अब लाॅकडाउन सफल हो जायगा, लेकिन पुलिस अपने राह, उदंड लोग झुंडू मे सड़क पर।

अतरूआ चौक से लगभग चार सौ गज पूरव एक गुमती है। जिसमे शिखर गुटकेे आदि बिकते रहते हैं। वहाँ हमेशा एक दर्जन लोग बैठकर गप्पे मारते हैं, या फिर ताश आदि भांजते रहते। जिसे कडी हिदायत की जरूरत है । कुछ लोगो को जीवन से ज्यादा अपनी काम की पड़ी है, यह ऐसा कर अपनी कर्मठता प्रदर्शित करना चाहते हैं । कुछ लोग हैं, कि उसे सड़क पर ही गप्पे लड़ना पसंद है ।

कुछ सिरफिरे लाॅकडाउन को छुट्टी का दिन समझकर इन्जॉय या ताश भांजने मे मशगूल हैं। वहीं युवकों की टोली क्रिकेट खेलने में मग्न दिख रहा है। इन लोगों के लिए लॉक डाउन मायने नहीं रखता है। जबकि इन लोगों को चाहिए कि आउटडोर गेम क्रिकेट नहीं खेल कर, इंडोर गेम ही सिर्फ खेलना चाहिए था।

इसलिए ऐसे सिरफिरे इन्सान का ईलाज प्रशासन को सख्ती से करना होगा। हर गली, मुहल्ले मे प्रशासन की गाड़ी बार-बार घुमती रहे, तथा कडी कार्रवाई करनी होगी । सड़क पर सरपट दौर रहे वाहनो पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। तभी लाॅकडाउन सफल हो सकेगा, तथा लोगो की जान बचाने के लिए लोगो को ही ठुकाई करनी होगी ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed