भगवानपुर-बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
25 मार्च 2020 बुधवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के एस एस एम सी डी कॉलेज दहिया रसलपुर की छात्रा सिम्पी कुमारी इंटर कला संकाय में पूरे बिहार में तीसरा स्थान लाकर अपने प्रखंड का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
सिंपी कुमारी पिता ललन राय एवं माता ममता देवी ने 2020 के इंटर की परीक्षा में कला संकाय से 469 नम्बर लाकर सूबे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता, पिता एवं अपने जिला का नाम रौशन कर दिया है।
इस सफलता के लिए सिम्पी ने अपने माता मामता देवी, पिता ललन राय एवं कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को क्षेय दी है। सिम्पी को एक भाई एवम एक बहन है। सिम्पी के पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं। इस संबंध में पूछने पर सिम्पी ने आईएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
विदित हो की सिम्पी तेघड़ा प्रखंड़ के आलापुर निवासी है। उसके सफलता पर पूरे परिवार के लोग खुश हैं एवं गांव में एक दूसरे को लड्डू खिला कर खुशी का इजहार कर रहे।
इधर एस एस एम सीडी कॉलेज के प्राचार्य रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सिम्पी और आगे बढ़े यह हमारी शुभ कामना है। उसके इस सफलता पर कॉलेज शिक्षकगण सहिंत सभी कर्मियों में काफी खुशी देखी गई।