वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
24 मार्च 2020 मंगलवार
वीरपुर थाना के एक कमरा में एक युवक की आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
युवक की पहचान पर्रा निवासी दुक्खा पोद्दार के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। आज यह युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, उक्त युवक जनवरी में गांव के ही एक लड़की को लेकर भाग गया था। पुलिस द्वारा सोमवार को दिल्ली से उसे भगायी गयी लड़की के साथ बरामद कर वीरपुर लाया था। आज मंगलवार को लड़की का बयान कोर्ट में करवाया गया। जबकि युवक को थाना के एक कमरा में रखा गया था।
आज शाम में उक्त युवक ने रूम में लगे पंखा में गमछा से गले में फंदा डाल झूल गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सदर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं।