Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय जिले में चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराने की अविलंब मांग

 

बेगूसराय ::–

24 मार्च 2020

मंगलवार

कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक तंत्र की पहल सराहनीय है। इसी सिलसिले में आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइ टेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतीश कुमार जी से बेगूसराय जिले में चिकित्सकीय उपकरण अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है।

उनहोंने कहा सुशासन बाबू के नाम से मशहूर एवं सूबे बिहार वासीयों के हित में लगातार बढ चढकर विकास कार्यो को बढावा देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आपसे कहना चाहूँगा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बिमारी को गंभीरता से देखते हुए। आमलोगो की जांच हेतु थर्मल स्कैनर, थर्मामीटर, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करायी जाय। जिससे की इसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिले।

समाज में बहुत सारे वैसे व्यक्ति हैं जिनके पास पैसा नहीं रहनें के कारण इन सभी संसाधनों से वंचित रह जाते हैं। दिनांक 22 और 23 मार्च को हमारे द्वारा भी दर्जनों ज़रूरत मंद व्यक्तयों
को मास्क उपलब्ध कराया गया। जिससे कुछ हद तक इस बिमारी पर काबू पाया जा सकेगा।

आपके द्वारा जो इतनी जल्दी पूरे बिहार को लाक डाउन करवाया गया। जिससे आम जनमानस अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है। हम पूरे जिलेवासियों की ओर से आप को धन्यवाद देते हुए इन सभी मेडिकल किट को जिले के सदर अस्पताल, प्रखंडो के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कारवाई जाय।

इन सबों की जबाबदेही के लिए पंचायत के मुखिया, वार्ड पार्षद, मेयर, जिलापरिषद सदस्य सहित चेयरमैन को आपकी ओर से आदेशित किया जाय। जिससे की आमलोगो की जांच एवं जांचोपरांत इन्हे मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करायी जा सके।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed