वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
24 मार्च 2020 मंगलवार
कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नवीन कुमार चौधरी ने वीरपुर पुलिस के सहयोग से खुले दुकानों को बंद कराया।
वीरपुर प्रखंड के वीरपुर, जगदर, मुजफ्फरा, नौला समेत विभिन्न गांवो के बाजार मे भ्रमण कर खुले दुकान को बंद कराया।
बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक मे यह अभियान चलाया जा रहा है। आदेश का पालन नही करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाहर से आनेवाले लोगों के लिये बना 8 अस्थायी केंद्र
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में दूसरे राज्य से लौट रहे बिहार वासियों को अस्थायी आवासन हेतु प्रखंड के आठ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है।
बीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मध्य विद्यालय वीरपुर, मध्य विद्यालय बरैपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेन्हरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजिलपुर, मध्य विद्यालय मुजफरा, मध्य विद्यालय नौलागढ़ व उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापुर को इसके लिये चिन्हित किया गया है।
इस केंद्र पर वैसे लोग अस्थायी रूप से रह सकते हैं जो दूसरे राज्य से अपने घर लौटे हैं। परंतु गांव में आगमन के समय ग्रामवासियों द्वारा तुरंत घरों में रहने देने में संकोच किया जा रहा है।