बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
24 मार्च 2020 मंगलवार
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे बिहार में लॉक डाउन होने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। घर में रहने के बजाय सड़कों पर निकल रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रखंड से लेकर जिले तक प्रशासन सख्त नजर आ रही है।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है।
लॉक डाउन के दौरान भी लोग सड़क पर बिना वजह निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले तो पुलिस ने उनको प्रेम से समझाया, लेकिन जब वह नहीं माने तो उनकी गाड़ी के चक्के से हवा निकाल दिया गया। वहीं दूसरी ओर लाठी भी भांजनी पड़ी।
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना के समीप लोहियानगर ओपी पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद भी जब नहीं माने तो गाड़ी के चक्के से हवा निकाल दिया गया। वहीं दूसरी ओर नगर थाने के पुलिस ने नगर थाना चौक पर लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर वहां से भगाया।
कुछ लोगों को समझाने के बाद भी समझने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
सरकार के आदेश की लोग उड़ा रहे धज्जियां आप को
बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉक डाउन है। लेकिन बेगूसराय में लोग आज सोमवार को इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर नहीं निकले. सिर्फ इमरजेंसी कामों को लेकर ही बाहर आए।
नगर थाना अध्यक्ष और लोहियानगर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आप सतर्क रहें नहीं तो हम इससे भी कड़ा रुख अपनाएंगे।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लागू लॉक डाउन के समर्थन में प्रशासनिक महकमे सड़कों पर उतर आए हैं नेशनल हाईवे सहित मार्केट, प्रखंड स्तर पर भी प्रशासन चुस्त और दुरुस्त हो गई है।