वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
23 मार्च 2020 सोमवार
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर वीरपुर प्रखंड के नौला गांव स्थित ब्रह्म देवती स्थान मे सोमवार को महादेव पूजन किया गया। महादेव पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुई।
इसमे मिट्टी निर्मित सवा लाख पार्थिव पूजन किया गया।मुकेश झा, बनारसी पाठक, कौशल झा, विनोद झा समेत कई पंडितों के द्वारा महादेव पूजन किया गया। ग्रामीणो ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं विश्व मे शांति तथा कल्याण के लिए महादेव पूजन किया गया।
इसके साथ दुर्गा पाठ, महामृत्युंजय जाप, हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जा रहा है । मौके पर पंडित गौतम झा ,राजकुमार झा, अमित झा, पंचन मालाकार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे ।