बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
22 मार्च 2020 रविवार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बेगूसराय में कोरोना को लेकर साबुन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। का० शंभू देवा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य परिषद् सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि कोरोना के नाम पर आवश्यकता से ज्यादा दहशत फैलाया जा रहा है ।
स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के नारा को अगर हकीकत से जोड़ा जाता तो देश का तस्बीर कुछ और होता। लम्बे समय तक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश हो जाते हैं। दो से तीन दिनों तक बीच सड़क से मृत जानवर को भी हटाना संभव नही हो पाता है। आज के तारीख में भी इंसान को गंदगी साफ करने के लिए गटर में उतरना पड़ता है। ऐसी स्थति में ताली और थाली बजाकर हम कोरोना जैसे बिमारियों से नही लड़ सकते हैं।
भारत सरकार को केरल सरकार से सबक लेते हुए स्वास्थ्य से सम्बंधित कदम उठाना चाहिए। जिन्होंने 20,000 करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देने, दो महीने का वेल फ़ेयर पेन्सन एडवांस में देने सहित कई कल्याणकारी योजना चलाने की घोषणा की है। ठीक इसके विपरीत भारत सरकार प्लेटफोर्म टिकट 10 रूपये की जगह 50 रूपये करने और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का कीमत घटने के वाबजूद उपभोक्ता को इसका लाभ नही देकर कोरोना-कोरोना का खेल खेल रही है।
अंजान ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी सरकार लोगों को घर में कैद रहने को कह रही है। वहीं दूसरी ओर सिमरिया बिंद टोली के सैकड़ों भूमिहीन परिवारों के घरों को जनता कर्फ्यू से 2 दिन पहले वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ध्वस्त कर दिया गया। इस प्रकार कोरोना एक राजनीतिक वायरस बन चुका है।
अध्यक्षीय भाषण में AIYF के संयुक्त राज्य सचिव शम्भू देवा ने कहा कि एक ओर कनिका कपूर जैसे गायिका से भाजपा के दर्जनों सांसद हाथ मिलाते हैं और गले मिलते हैं, दूसरी तरफ आम लोगों को घरों में कैद रहने को कह रहे हैं। AISF नेता मो० ताजउद्दीन ने कहा कि नोट बंदी का जो हस्र हुआ वही जनता कर्फ्यू का भी होने वाला है।
समारोह को मो० आसिफ नजर, मो० साहीद, आंशु कुमार, मो० आदिल, मोनू कुमार, मो० दानिश, का० रामशंकर ठाकुर, मो० आरिफ, का० रामप्रवेश सिंह, मो० महबूब, जवाहर कुमार शर्मा, मो० अरवाज ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के शुरूआत में ही का० अंजान के द्वारा साबुन वितरण कर सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया।