पटना ::–
न्यूज डेस्क ::–
22 मार्च 2020 रविवार
बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है। खबरों के अनुसार पटना में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें एक की मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी का इलाज करा रहा था। वह मुंगेर जिला का रहने वाला था। प्रधान सचिव ने मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि की।
देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 329 मामले मिले हैं, जिनमें से 07 की मौत हो चुकी है। यह वायरस दुनिया के 170 से अधिक देशों के 3,05,046 लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 13,031 की मौत हो चुकी है।
पटना के आरएमआरआइ के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि जांच में दो कोरोना पॉजिटव मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 114 नमूनों की जांच हुई थी, सौ सैंपल की जांच पूरी हो चुकी है। उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला। लेकिन देर रात शेष 14 सैंपल की जांच के दौरान दो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी दिल्ली में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव को दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव कोरोना पॉजिटिव मुंगेर के रहने वाले एक मरीज की मौत की पुष्टि की है। उसकी दोनों किडनी भी काम नहीं कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह मरीज एम्स पटना में इलाजरत था।
देश की बात करे तो अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 329 मामले मिल चुके हैं। इनमें 300 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि, 23 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आज पटना, गुजरात और महाराष्ट्र में एक एक मरीज की मौत हो गई। देश में अब तक 07 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।