वीरपुर-बेगूसराय ::–
धमेेंद्र कुुुमार ::–
22 मार्च 2020 रविवार
कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का असर वीरपुर प्रखंड मे व्यापक रूप से देखने को मिला। वीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी दुकान, कार्यालय बंद रहे। लोग अपने-अपने घर मे ही रहे। लोग बाहर निकलने से परहेज किया।
प्रखंड के नौला, मुजफ्फरा, वीरपुर समेत विभिन्न गांवो के बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। देश के प्रधानमंत्री का अपील असरदार रहा।
वही दूसरी ओर नौला एवं मुजफ्फरा, वीरपुर सहित कई गांवो मे सार्वजनिक जगहो पर जनता कर्फ्यू को धता बताते असमाजिक तत्वो द्वारा ताश खेलते हुए नजर आए।



