Fri. Jul 18th, 2025

भाकपा माले और इंसाफ मंच ने गड़हनी के बिचली पट्टी दलित, मांझी और मुस्लिम मुहल्ले में नली-गली की सफाई, फिनाइल का छिड़काव किया

गड़हनी-भोजपुर ::–

बबलू कुमार ::-

21 मार्च 2020 शनिवार

भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखण्ड में बने शाहीन बाग़ में, भाकपा माले और इंसाफ मंच ने गड़हनी के बिचली पट्टी दलित, मांझी और मुस्लिम मुहल्ले में नली-गली की सफाई, फिनाइल का छिड़काव और साबुन वितरित कर किया और साथ ही कोरोना से सुरक्षित रहने, समाज और देश को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक भी किया।

इस अभियान में मुख्य रूप से माले के गड़हनी सचिव नवीन कुमार एवं गड़हनी के शाहिनबाग़ के मुख्य संचालक ज़फर जी, सिक्का उर्फ अफज़ल जी, आलम जी, असगर अली, जन्नत अली, इंद्रदेव राम, बिट्टू कुशवाहा, अमित कुमार, असलम भाई, नेहाल भाई और सलमा जी मुख्य रूप से थे।

इस अभियान को चलाते हुए इनौस राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि हमारे देश के सबसे कमज़ोर दिहाड़ी मज़दूर, छोटे दुकानदार, पकौड़े तलने वाले कैसे जिएंगे, कोरोना से कैसे बचेंगे? सरकार उनके लिए राशन भत्ता, साबुन, निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की गारंटी करे।

ताली बजाने आदि से जागरुकता फैले तो अच्छा है. समाज के बहुसंख्यक (गरीब) लोगों की सेवा हम ज़रूर करेंगे, पर सरकार और प्रधान मंत्री से यह बहुत ही नाकाफी है. सरकार राहत, सहायता, रोकथाम, इलाज के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है। केरला के मुख्य मंत्री ने और इस दिशा में ठोस क़दम लिया है, प्रधान मंत्री ने क्यों नहीं? केंद्र सरकार और हर राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस क़दम लेना चाहिए।

व्यापक रूप से टेस्टिंग, वेंटिलेटर आदि बढ़ाने की तैयारी, स्वस्थ्य सेवाओं और अस्पतालों को सार्वजानिक करना, गरीबों, मज़दूरों, छोटे व्यवसायों, विकलांग, बेघर लोगों लोगों के बचाव और राहत के लिए राशन, भत्ता, साबुन, – ये केंद्र, राज्य सरकार के काम हैं.

ताली थाली बजाने से हौसला, जागरूकता बढ़े, तो कोई हर्ज नहीं, पर इनके बहाने सरकारें अपनी ज़िम्मेवारी से नहीं बच सकतीं। कोरोना या ज़ुकाम से पीड़ित लोगों के साथ नफ़रत, भेदभाव, नस्लवाद, और छुआछूत को बर्दाश्त न करें। इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएं. शारीरिक दूरी का मतलब छुआछूत बिल्कुल नहीं है – सामाजिक साझेदारी बढ़ाये।

भाकपा माले, इनौस, आइसा, भगत सिंह यूथ ब्रिगेड सहित हमारे सारे जन संगठन सामाजिक साझेदारी, कोरोना के मामले में जागरुकता, राहत और रोकथाम के काम में पूरी ताकत से लगेंगे और सरकारों को भी जवाबदेह ठहराने का काम करेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed