Fri. Jul 18th, 2025

चोरों का आतंक, विद्यालय का ताला तोड़कर चावल सहित अन्य सामान की चोरी 

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव नयन ::–
20 मार्च 2020 शुक्रवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरडीहा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के  द्वारा बीती रात चावल तथा अन्य समान की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की सुचना मिलने पर उक्त विद्यालय के प्रभारी  प्रधानाध्यापक राम बालक महतो जब शुक्रवार को लगभग  10  बजे दिन मे अपने विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि बच्चों के लिए रखे गए  मध्यान भोजन के कमरे का ताला टूटा हुआ है।  हुक सहित ताला भी गायब है।  उक्त कोठरी में रखा 10  बोरा चावल भी गायब था, साथ ही टीएलएम बक्सा का भी ताला टूटा हुआ था।  उसमे रखा हुआ विद्यालय से संबंधित समान भी गायब थे।
 मौके पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों एवं अन्य ग्रामीनों को भी दी, जिससे वहां सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पर पहुँच उक्त चोरी की घटना को देखा। विदित हो कि उक्त विद्यालय में बराबर चोरों द्वारा उक्त विद्यालय से मध्यान भोजन चोरी की घटना को अंजाम दिया करता है और प्रशासन सिर्फ अपना क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed