Thu. Dec 25th, 2025

कोरोना बीमारी से बचने एवं 22 मार्च रविवार के दिन “जनता कर्फ्यू” को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने जागरूकता अभियान चलाया

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

20 मार्च 2020 शुक्रवार

आज कोरोना  बीमारी से  बचने के उपाय एवं 22 मार्च  रविवार को  जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए  भारतीय जनता पार्टी  के कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया ।

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आम जनमानस को बचाए रखने के उद्देश्य नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष रूपेश गौतम की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों चौक-चौराहों पर साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर लोगों को कोरोना से डरने के बजाय सुरक्षित एवं सतर्क रहने की बात कही।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज जब संपूर्ण विश्व ऐसी महामारी की चपेट में है। जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वैसे दौर में भारत अपनी सीमाओं में इस महामारी को रोकने की संपूर्ण कोशिश कर रहा है। सरकार के द्वारा विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सतर्कता भी इस महामारी को दूर करने में महती भूमिका का निर्वहन करेगी।

संक्रमण की यह बीमारी केबल स्वच्छता व सतर्कता से दूर की जा सकती है एवं इसके विस्तार को भी रोका जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बीते कल जिस प्रकार से भारत के हर एक नागरिक से सतर्कता बरतने की अपील की है। वह निश्चित तौर पर कारगर सिद्ध होगा एवं जिस प्रकार से उन्होंने आगामी 22मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उसको सफल बनाकर राष्ट्र इस वैश्विक महामारी को मात देने में अपनी एकता का परिचय देगा।

उन्होंने कहा कि आज लोगों को यह समझना होगा कि स्वच्छता के सहारे रह सकते हैं। इस तरह की महामारी भविष्य में उत्पन्न ना हो उसका रोकथाम किया जा सकता है।

कार्यक्रम के मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सबों से यह करबद्ध प्रार्थना है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अनावश्यक एकत्रित ना हो, अपने घरों के आसपास स्वच्छता का ख्याल रख सतर्कता बरतें, बुजुर्गों को घरों से बाहर ना निकलने दें।

कोरोना कि यह महामारी स्वयं की जागरूकता से आपसे दूर रहेगी एवं आपके घर परिवार के लोगों को भी सुरक्षित रखेगी। आप सशक्त बनकर सुरक्षित रह कर अपने कार्यों का निष्पादन करें एवं आगामी रविवार को जनता कर्फ्यू का पुरजोर समर्थन कर विश्व महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने में अपने राष्ट्र के प्रधान सेवक के हाथों को मजबूती प्रदान करें।

इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों से सैनिटाइजर के प्रयोग, नियमित समय पर हाथों को धुलना, जरूरत के अलावे घरों से कम निकलने के संदेश को साझा किया।

इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, जिला मंत्री अमरेश कुमार,  मृत्युंजय कुमार वीरेश, लालबहादुर, कमलनयन, धीरज भारद्वाज, निराला कुमार, राजीव कुमार, राजेश सोनी, विवेक गौतम, मुकेश कुमार, विजय सिंह एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed