Fri. Jul 18th, 2025

भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन, भोजपुर के अगिआंव विधानसभा के पोसवा पंचायत में संपन्न

आगियाव-भोजपुर ::–

बबलू कुमार-

18 मार्च 2020 बुधवार

भोजपुर के अगिआंव विधानसभा के पोसवा पंचायत में भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में तमाम पार्टी सदस्य और गांव-टोला स्तरीय ब्रांच के नेतृत्वकारी नेता शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता जगदीश पाल, इब्राहिम अली और शिवजी पासवान संयुक्त रूप से किया।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता और उद्घाटन कर्ता मनोज मंज़िल एवं सम्मेलन के पर्यवेक्षक दसई राम के देख-रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। अगिआंव ब्लॉक सचिव रघुबर पासवान ने भी वक्तव्य दिया। सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता व मुख्य वक्ता भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि केन्द्र सरकार सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस ले। उन्होंने कहा कि हम देख रहे है कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में घोषणा की कि एनपीआर के दौरान किसी भी नागरिक को संदिग्‍ध नहीं घोषित किया जायेगा। यह घोषणा इस बात का सबूत है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन कितने जरूरी हैं। शाह ने जानबूझ कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।

लोगों को संदिग्‍ध घोषित करने की प्रक्रिया एनपीआर के बाद शुरू होती है। एनपीआर के जरिये जुटाये गये आंकड़ों का इस्‍तेमाल एनआरसी बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही संसद में शाह की घोषणा का कोई कानूनी आधार नहीं है। शाह की घोषणा को कानूनी आधार देने के लिए संसद को नागरिकता संशोधन कानून में बदलाव करना चाहिए और एनपीआर व ”संदिग्‍ध नागरिक” संबंधी सभी उल्‍लेख हटाये जाने चाहिए।

सरकार को एनपीआर की प्रक्रिया पर तत्‍काल रो‍क लगानी चाहिए। कोराना वायरस संकट के कारण तो यह और भी जरूरी हो गया है। साथ की एनपीआर के सभी आपत्तिजनक प्रावधानों को हटाने के लिए कानूनी नोटिस जारी करना चाहिए।

भाकपा (माले) लोगों से अपील करती है कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं एनपीआर की प्रक्रिया के साथ सहयोग न करें। सम्मेलन में 9 सदस्यीय पंचायत कमेटी चुनी गई. सर्वसम्मति से कॉमरेड जयकुमार यादव पंचायत सचिव चुने गए। इब्राहिम अली ,शिवजी पासवान ,वकील शर्मा ,गौरी शंकर ,राजगृही पाल ,भोला चौधरी ,कामेश्वर पासवान और जगदीश पाल पंचायत कमेटी के सदस्य बने।सम्मेलन को भोला यादव ,पोसवां पंचायत के मुखिया सह माले नेत्री प्रमिला देवी ,गड़हनी के शाहीन बाग़ के युवा नेता निक्कू अली , जय कुमार यादव ,विष्णु मोहन ,भुलेटन पासवान ,नागेंद्र यादव ने संबोधित किये।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed