Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर में कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल-कॉलेज, पार्क, सिनेमा हॉल, आमसभा, पंचायत चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

आरा-भोजपुर ::–

बबलू कुमार–

14 मार्च 2020 शनिवार

भोजपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उसके बचाव हेतु राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन के आलोक में आज 14 मार्च को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की सभा अथवा भीड़भाड़ वाले स्थिति को उत्पन्न ना होने दिया जाए। सभी प्रकार के पार्क, सिनेमाघर को बंद रखा जाए। विद्यालयों को बंद रखने एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को भी पूर्णतया बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों मे पूरक पोषाहार खिलाया जाता है वैसे लाभार्थियों के लिए समतुल्य राशि अथवा अनाज घर-घर पहुंचाने के निर्देश भी जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा दिए गए।

स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ।किसी भी प्रकार की सरकारी सभाएं नहीं की जाएंगी ।16 तारीख से होने वाली विशेष आम सभा भी फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी । पंचायत चुनाव संबंधी कार्य भी अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे ।

जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि हमारे जिले के अंतर्गत गांव अथवा शहरों में जो बाहर से आ रहे हैं। उन पर विशेष ध्यान दिया जाए और यदि उनमे संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई दे तो उनके उपचार के लिए सही कदम उठाया जाए। किसी भी प्रकार से भयभीत होने अथवा अफवाहों में नही पड़ने की सलाह भी दी गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed