Thu. Dec 25th, 2025

51 जोड़ों का सामूहिक विवाह, कन्यादान मिशन के तहत, 26 अप्रैल जीडी कॉलेज बेगूसराय में

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

14 मार्च 2020 शुक्रवार

कन्यादान मिशन के तहत बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक साथ 51 जोड़ों की शादी एक साथ की जाएगी।

कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज टेढीनाथ मंदिर के पास रामूजी खेमका के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करने का निर्णय उपस्थित सदस्यों ने लिया, ताकि अधिक से अधिक बेटियों का विवाह इस कार्यक्रम के माध्यम से कराया जा सके।

इस कार्यक्रम के संयोजक रामूजी खेमका ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत अलग-अलग रीति-रिवाज के लोग अलग-अलग मरवों में एक ही मैदान में विवाह का कार्यक्रम होगा। साथ ही वर-वधु का जयमाला कार्यक्रम एवं सेल्फी स्पॉट की भी व्यवस्था की जाएगी। कन्यादान लड़की के माता-पिता या अभिभावक करेगे।

सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि कन्यापक्ष की सारी व्यवस्था एवं वर-वधु पक्ष के मेहमानों के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की जाएगी। आज इस कार्यक्रम हेतु सदस्यों ने जी डी कॉलेज जाकर स्थल का निरीक्षण किया।

बैठक में डॉ संजीव कुमार, डॉ सरोज कुमार, रामशंकर हिन्दवानी, शिक्षिका बेनुजा कुमारी, रणधीर कुमार, दसरथ प्रसाद गुप्ता, मुन्ना गोयनका, राजेश पासवान, शंकर पासवान, घनशयाम महतों मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed