भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::-
12 मार्च 2020 गुरुवार
कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के बनबारीपुर गांव स्थित आजाद हिंद युवा परिषद् के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें परिषद् के कलाकारो के द्वारा राधा-कृष्ण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य देवी-देवता तथा महापुरुषो की झांकी बनाकर कोरोना वायरस से बचाव, शराब बंदी की महत्ता की लोगो में जागरूकता पैदा करते हुए पुरे गांव का भ्रमण किया।
इस अवसर पर कलाकारो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव के गणमान्य लोग भी झांकी में शामिल हुए। झांकी के माध्यम से जागरूकता अभियान में शामिल कलाकारो में मिथलेश, प्रवीण कुमार जो राधा-कृष्ण के रूप मे थे, वहीं नन्दलाल चौरसिया नरेंद्र मोदी के रूप में लोगो को मोह रहे थे। अन्य कलाकारो मे बिजेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद ऐहसान, रंजीत कुमार , सूरज कुमार, मुकेश, अमित , राजकिशोर , महावीर आदि शामिल थे।
इन कलाकारो को विभिन्न वेशभूषा में असर्फी चौरसिया ने सजाया। इस जागरूकता अभियान को दर्शकों ने खूब सराहा।