वीरपुर : बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::-
12 मार्च 2020 गुरुवार
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को चौथे दिन अस्पताल में कार्यरत एएनएम एवं जीएनएम का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। जिसके कारण अस्पताल के ओपीडी एवं प्रसव कक्ष प्रभावित होने लगा है।
इसकी जानकारी देते हुए एएनएम कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीते आठ मार्च से अस्पताल परिसर में धरना जारी है।
उन्होंने बताया कि हम लोगों को बीते नौ माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण सभी एएनएम एवं जीएनएम कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं की जाती। तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि एएनएम एवं जीएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की ओपीडी एवं प्रसव कक्ष की व्यवस्था चरमरा गई है।