Fri. Jul 18th, 2025

करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

भगवानपुर-बेगूसराय  ::–

राजीव नयन ::–
12 मार्च 2020 गुरुवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव एक युवक का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । युवक की पहचान संजात निवासी राजीव शाह का 19 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अपने घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था उसी समय करंट लगने से मौत हो गई। विदित हो कि उक्त मृतक अपने घर में ही बिजली का तार ठीक कर रहा था उसी क्रम में अचानक किसी खुला बिजली के तार में हाथ सट गया। तत्पश्चात घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह से मोबाइल से पूछे जाने पर कहा कि उक्त युवक द्वारा अपने घर का तार ठीक कर रहा था। उसी में उसकी मौत हुई। साथ ही विभाग के कार्यपालक अभियंता से अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत द्वारा मोबाइल से बात करने पर बताया कि उस क्षेत्र में सब जगह कभरयुक्त तार लगा हुआ है, इसलिए किसी भी तरह का विभाग की ओर से अनुदान देने से साफ इनकार कर दिया।
उधर थाना प्रभारी दीपक कुमार द्वारा उसे पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया गया। उक्त मृतक दो भाई में बड़ा था। एवं उसके पिता कहीं बाहर में रहते हैं। एवं मां स्वर्गवासी है। जिसके कारण वह ननिहाल छोटी बलिया में रहता था। होली को लेकर वह अपने गांव संजात आया था। उक्त घटना की जानकारी पर पंचायत के मुखिया बनारसी सहनी ने अपने निजी कोष से मृतक के परिवार को सहायता के तौर पर दो हजार रूपये दिया एवं प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed