Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ चल रहे तमाम शाहीन बागों की संयुक्त बैठक

गड़हनी :: भोजपुर ::–

बबलू कुमार-

11 मार्च 2020 बुधवार

भोजपुर में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ चल रहे तमाम शाहीन बागों की संयुक्त बैठक गड़हनी के शाहीन बाग में हुई। इस बैठक में आरा, पीरो और गड़हनी के शाहीन बागों के चुनिंदा संचालकों सहित भाकपा माले के जिला सचिव, इंसाफ मंच के राज्य सचिव व भाकपा माले के प्रमुख नेतागण भी शामिल रहे।

इस बैठक की अध्यक्षता सह संचालन भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने किया।
मुख्य वक्ता माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य व भोजपुर के माले जिला सचिव जवाहर लाल थे। जवाहर लाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शाहीन बाग देश की दूसरी आजादी की लड़ाई की मिसाल हैं। इसलिए शाहीन बागों को जारी रखा जाएगा। विधान सभा का प्रस्ताव अधूरा है। जब एनआरसी नहीं किया जाना है तो फिर एनपीआर का कोई मतलब नहीं रह जाता। दरअसल एनआरसी की ही पहली सीढ़ी एनपीआर है। फिर सीएए भी एक ही संघी पैकेज का हिस्सा है। इसलिए इन तीनों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

जवाहर जी ने कहा कि सीएए – एनआरसी – एनपीआर के खिलाफ ग्राम सभाएं होंगी। पंचायत व नगर निकायों में ग्राम सभाएं संगठित कर सीएए – एनआरसी – एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएंगे। बीडीसी, जिला परिषद, नगर पंचायत/परिषद/निगम से भी प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।

मनोज मंजिल ने कहा कि आगामी 23 मार्च भगत सिंह के शहादत दिवस से 14 अप्रैल डा. अम्बेडकर जयंती तक पूरे राज्य में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 23 मार्च को ” नए भारत के वास्ते, भगत सिंह-अम्बेडकर के रास्ते ” नारे के साथ हरेक प्रखंड मुख्यालय पर मार्च निकाला जाएगा। इसी रोज इनौस-आइसा-इंसाफ मंच मुजफ्फरपुर में युवा संवाद आयोजित किया जाएगा। जिसे माले महासचिव संबोधित करेंगे। 31 मार्च का. चंद्रशेखर के शहादत दिवस और 14 अप्रैल के बीच राज्य में तीन जन एकता – जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी।


शाहीन बाग के सवालों और मुद्दों के प्रचार प्रसार के लिए एक सोशल मीडिया टीम का भी गठन किया गया। शाहीन बागों के संचालन को और मजबूत करने और प्रचार-प्रसार के लिए महिलाओं की भी एक टीम का गठन किया गया है।

बैठक में आरा शाहीन बाग संचालक मुस्तफिजुर , सत्यदेव राम, पीरो से नेसार और मनीर आलम और गड़हनी से जफर और अमीन भारती ने अपनी बातें रखीं। पूर्व विधायक माले नेता चंद्रदीप सिंह, पीरो सचिव संजय , गड़हनी सचिव नवीन ने भी अपनी बात रखी। बैठक में माले नेता राम छपित राम , इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष मुमताज , माले नेता भीम पासवान , इनौस नेता सोनू , धनकिशोर , हरिनारायण और ऐपवा नेता सलमा
रीता आदि शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed