बेगूसराय ::–
विजय श्री :-
8 मार्च 2020 रविवार
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला कराटे संघ, बेगूसराय के तत्वावधान में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं बैच देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कैलाश महतो की पुत्री कविता कुमारी, राजेश कुमार मिश्रा की पुत्री आस्था, रंजीत कुमार की पुत्री न्याशा कुमारी, बॉबी दास की पुत्री रिमझिम कुमारी एवं दिलीप कुमार सिन्हा की पुत्री शिवानी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं बैच से नवाजा गया।
इस कार्यकर्म के मुख अतिथि डायनामिक स्वयं सेवी संघ के अध्यक्ष शिला कुमारी थी। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज के समय में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय, बिहार के साथ – साथ पूरे विश्व में नाम करती आ रही हैं।
इस मौके पर जिला कराटे संघ, बेगूसराय के महासचिव गोविन्द कुमार, गयत्री कुमारी, कासिफ अंसारी, पुष्पांजलि कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।