संदेश : भोजपुर ::–
बबलू कुमार-
08 मार्च 2020 रविवार
भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें मानवता को शर्मसार कर के रख दी है।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि जान मारने की नियत से यदुनाथ महतो के पुत्र ओमप्रकाश को गांव के ही मिट्ठू दुबे पिता -मनोज दुबे, नवनीत दुबे पिता -विजय दुबे ने 20 फरवरी के शाम करीब 5:00 बजे शौच करने गए ओम प्रकाश को उसके गुप्तांग में जबरन लोहे के रॉड डाल कर उसके आंख नाक में मिट्टी डाल दिया गया। जिससे ओम प्रकाश दर्द से तड़प कर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। जख्मी ओमप्रकाश को चिलते देख ग्रामीणों ने किसी तरह उठाकर उसके घर पहुंचाया।

जख्मी ओमप्रकाश के माता प्रभा देवी ने बताया कि 20 फरवरी के शाम करीब 5:00 बजे हमारा पुत्र ओमप्रकाश खेत में गया था। वहां हमारे गांव के मिट्ठू दुबे, नवनीत दुबे ने पकड़ कर जबरन उसके गुप्तांग में लोहे का रॉड डाल दिया। जख्मी हालत में हम लोगों ने रेफरल अस्पताल संदेश ले गए। लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए वहां डॉक्टर सदर अस्पताल आरा भेज दिया। लेकिन आरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच भेज दिया। लेकिन जख्मी ओमप्रकाश की स्थिति खराब देखते हुए हिमालया प्राइवेट अस्पताल में हमलोग ले गए। वहां डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन कर ओमप्रकाश के गुप्तांग से लोहे के रॉड निकाला।
जख्मी के मां प्रभा देवी ने बताया कि हम लोगों ने 3 तारीख को जख्मी को लेकर स्थानीय संदेश थाना आरोपियों पर केस करने के लिए आवेदन लेकर गए। लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। हम लोग रोज थाना में आते जाते रहे। लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा हमारा आवेदन नहीं लिया गया। उस स्थिति में हम लोगों ने जख्मी हालत में ओमप्रकाश को पुलिस अधीक्षक भोजपुर के यहां 6 मार्च को लेकर गए। भोजपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संदेश थाना प्रभारी के द्वारा आरोपियों पर केस दर्ज किया गया।
वही जख्मी के माता प्रभादेवी ने बतलाया कि हम लोगों को थाना प्रभारी के द्वारा बार-बार केस नहीं करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। अगर हम लोग जख्मी को लेकर पुलिस अधीक्षक भोजपुर के यहां नहीं जाते तो हमारा केस दर्ज थाना प्रभारी संदेश के द्वारा नहीं लिया जाता। इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
घटना को सुनते ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जागा कुशवाहा ने जख्मी ओमप्रकाश के घर जाकर स्थिति को देखा और इस हुए घटना को घोर निंदा किया। साथ ही जख्मी ओमप्रकाश को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया एवं जख्मी के नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल भोजपुर जिले के पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर जख्मी को फिर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
वही इस केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा अशोक कुमार ने बताया कि इस कांड के एक आरोपी नवनीत दुबे को अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। जिसको वहाँ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए खोजबीन कर रही है। इस घटना को लेकर जख्मी के परिवार वाले डरे हुए हैं।