बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
8 मार्च 2020 रविवार
@ सोमवार को होगा खातोपुर शाखा का सम्मेलन
रोजगार के सवाल पर जिले के युवाओं को एकत्रित होने की जरूरत है, जब तक युवा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलकर अपने सवालों को लेकर खुद नहीं लड़ेंगे तब तक युवाओं का विकास संभव नहीं है। उपर्युक्त बातें खातोपुर में सदस्यता अभियान और सिंघौल के शाखा कन्वेंशन के मौके पर एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय के अंदर ही सिर्फ ऐसे ऐसे बड़े सवाल हैं जिस पर युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है और संघर्ष करने की जरूरत है। जिसके लिए हमारा संगठन गांव गांव कस्बे कस्बे में अपना मेंबरशिप और शाखा का गठन कर रहा है।
नौजवान नेता अमोद कुमार एवं ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेसरिया रेहान ने कहा कि युवा जब जागरूक होगा तभी उनको उनका हक मिलेगा, वर्तमान समय में एनआरसी, सीएए, एनपीआर देश के लिए बहुत बड़ा सवाल है। जिस से भटकाने के लिए कोरोना वायरस का अफवाह देश के अंदर सत्ता के इशारे पर उड़ाया जा रहा है। साथ ही युवाओं को भी स्वच्छता पर बल देना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी से गांव घर के लोग बच सकें।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के लगातार सदस्यता अभियान एवं शाखाओं के सम्मेलन के दौर में आज 8 मार्च को खातोपूर मे मेंबरशिप चला और कल उस शाखा का सम्मेलन का निर्णय लिया गया। साथ ही सिंघौल शाखा का कन्वेंशन किया गया जिसमें मोहम्मद खालिद को संयोजक बनाया गया।