Thu. Dec 25th, 2025

मधेपुरा : पी.जी के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

मधेपुरा ::–

रूपेश कुमार ::–

4 मार्च 2020 बुधवार

जिला मुख्यालय स्थित संत अवध महाविद्यालय के समीप एनएच 106 पर BNMU पीजी डिपार्टमेंट इकोनॉमिक्स के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा समाज के मुख्य व्यक्तियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।

यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें पीजी के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की साफ-सफाई करते हुए आसपास के गांवों एवं सड़कों को भी साफ-सफाई  रखने का संदेश दिया।
इस बाबत डॉ प्रज्ञा प्रसाद एवं प्रो०दीपक कुमार ने स्वच्छता जीवन के लिए महत्वपूर्ण बातें बताते हुए उन्होंन छात्र एवं छात्राओं को संदेश दिया कि स्वच्छ रहेंगे  तो बीमारियों से बचाव होगा। अकारण ही बच्चे बीमारियों का शिकार नहीं बन सकेंगे। बच्चों को गंदगी से दूर रखने के लिए सभी को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता अभियान मे हिस्सा लें, साफ-सफाई में एक दूसरे को सहयोग करें। तभी स्वच्छ भारत का निर्माण होगा।

वहीं रोशन कुमार ने सड़क पर झाड़ू लगाते हुए लोगों को साफ- सफाई करने के साथ-साथ गंदगी को कूड़ेदान में डालने की बात कही।

छात्र गौतम कुमार ने भी झाड़ू उठाकर सड़क सफाई करने के साथ – साथ लोगों को स्वच्छ रहकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
छात्र रॉकी सिंह ने कहा जीवन में शिक्षा के साथ स्वच्छता भी जरूरी है, स्वच्छता से बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस मौके पर राकेश रंजन ने हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई करने के साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर मन व आत्मा तीनों की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर – आंगन और आस-पास को भी स्वच्छ बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। गंदगी को एक स्थान पर डालना चाहिए।
सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग देना चाहिए। तभी स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा।
इस मौके पर सुधीर शाह, गुरुप्रसाद साह, दिनबंधु कुमार, ममता कुमारी, अमन कुमार , गणेश कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed